Same is the case with beauty. Certain beauties are representatives of answers. These beauties are of that sort which you see and you are happy and satisfied. However, there are some, which actually belong to the category of question. Their beauty actually gives rise to many questions. These are the most deadly and lethal kind. The kind of beauty that actually keeps you intrigued, constantly engaged and constantly in a mood of quest. You are no more interested in the answer because you have them, however you just are more curious about the questions that arise from these beauties.
कभी तू है शरारत तो कभी गुमसुम है तू
कभी शैतान तो कभी मासूम हैं तू .....
कभी सर्द हवा तो कभी बवंडर का बवाल है तू....
जवाब तेरे कई है पर खुद एक सवाल है तू ......
कानो को देती तू तकलीफ नहीं
आवाज़ तेरी पहुँचती दिल तक है....
सुरों को कहीं बनाया ग़ुलाम तुने
चर्चे तेरे सडको से महफ़िल तक हैं ....
दूर हुआ जो दिलसे, बड़े दिनों बाद, वोह मलाल है तू
जवाब तेरे कई है पर खुद एक सवाल है तू ......
अदाएं बरसाके तुने बहुत लोगोको
किया तेरा दीवाना हैं .....
कौनसा ऐसा महखाना होगा जिसमे
तेरे नाम का नहीं पैमाना हैं .....
शराब का नशा तुझमे और रंग में गुलाल है तू
जवाब तेरे कई है पर खुद एक सवाल है तू ........
बाली, बिंदी, सादे लिबाज़ में
छलकती कितनी सादगी हैं ....
कैसे कहूं मई किस तरह तेरे बिन
गुज़रती मेरी ज़िंदगी हैं .....
पलकों के पीछे से जो खामोश बातें करती हैं तू
प्यार का समंदर है दिलमे पर ज़माने से डरती है तू ....
डर भी तेरा मुझे क्यों लगता बड़ा प्यारा हैं ....
के प्यार में न सही पर तेरे डर में अक्स मेरा हैं...
तेरी आँखें, तेरे होंठ तेरी बातें याद आती हैं ....
तेरी हर शरारत मुझे दिन रात सताती हैं
सर से लेके पाव तक बेमिसाल हैं तू ......
ढूंडा जो जवाब मैंने उसका सवाल हैं तू ........
Beauty can give rise to many questions.
wow... amazing...
ReplyDeletekhoobsoorati ko itni khoobsoorat ada se prastut kiya hai aapne... laajawaab...