Wednesday, December 31, 2014

This is what "Experience" means in India.... Sadly.....

A country where "Experience" is usually measured by the number of years (doesn't matter, how your spent them in an organization) and compensation and designations are actually a function or rather a direct co-relation of the same; gaining "White - Hairs" or "Safed-Baal" is definitely a big achievement.

The Post Emergency, Insecure India never respected "Fresh-Ideas" and always preferred taking the conventional path and "Following the HERD" approach. The hiring line feels a person having more years means a person having more depth, which is true for some cases though, however in the larger perspective this is not really the truth.

In many sectors, experience (in terms of years) is not a qualification, but a liability... So it is in the case of Technology. While the developed countries have understood this countries like India who say "HMM I AM DEVELOPED" have yet to get this in their system.

The biggest murder possible is the murder of Ideas and dreams and this happens in India almost every moment. Every fresher sees this happening, and does not dare to argue with "EXPERIENCE (well the Indian version of it)" and this is how fresh ideas are dropped.

The poem below is dedicated to EXPERIENCE.....WELL THE INDIAN VERSION OF IT......

बरसो बीते इंतज़ार में 
आज हुआ है कमाल 
देखा मैंने आईना जो 
दिखे सफ़ेद बाल.... 

सुखु का उमड़ पड़ा है सैलाब 
के अब दिन फिरेंगे 
क्लर्क जैसे सपने मेरे 
अब मैनेजर बनेंगे 

पल में जैसे  हल हुआ है 
हर मुश्किल सवाल 
अनुभव की निशानी है यह 
मेरे सफ़ेद बाल 

भौकेंगे हम बैठ कुर्सी पर 
बेहाल करेंगे सबका हाल 
उल-जलूल बातें करने का हक़ देते 
यह मेरे सफ़ेद बाल 

भारत देश है यह नहीं कोई अचम्बा 
जहाँ बरसात में भी हो अकाल 
यहां तो बस पूजे जाते 
लोगो के सफ़ेद बाल 

करेंगे खून हम नए विचारो का 
कान को मरेंगे जोर से ताला 
सही तो सिर्फ हम ही है यारो 
हम ही है पानी और हम ही प्याला 

किसीने जो दी सलाह तो देंगे बजा के कान के नीचे 
"दुनिया हमने बहुत है  देखी बच्चे , तुम हो अभी कतार में पीछे"
ज़्यादा मची हो अगर क्रांति मन में 
तो निकलो अभी तुम देश से दूर 
भारत देश है यह नहीं चन्द्रभूमि 
यहाँ तो बस सफ़ेद बाल ही है मशहूर 

ऊल जलूल बातें करूंगा 
दो और दो को करूंगा मैं पांच 
सफ़ेद बाल है मेरे पास 
तो फिर किसका है मुझे आंच 

अरमानो के इस कब्रिस्तान में 
बाल सफ़ेद लहराएंगे 
रहती दुनिया तक भारत देश में 
सफ़ेद बाल पूजे जाएंगे 

Cheers...

Kalyan