Honestly, her beauty made me sick....No, don't take me in the other sense. It made me sick because I wanted to be treated by her. I wish we had more doctors like her......Awesome.......Kamaaal HAIN!!!! Dhamaal HAIN!!!!!!! BEMISAAL HAI!!!!!
सर्दी की रातों में जब हर आवाज़ बुलंद होती हैं
आँखों में किसी नज़र का नशा यूँ ही मंद मंद होती हैं
दिल बेचैन और चंचल नैन जब अँधेरे में घूमती फिरती हैं
क़यामत से पहले ही होता क़त्ले आम जब चाँद ज़मीन पर उतरती हैं ....
साँसों का शोर जब होता इतना
के दिल और दिमाग में हो अन बन
दिल तो कब की वोह ले गयी अपने साथ
तो कैसे वो दिल अब सुनाये धड़कन
नशा जितना शराब में हैं उससे कहीं ज्यादा नशा
सिर्फ देखने भर से तुम्हे क्यों मुझे आया खुमार हैं
के अगर कहीं इस जहाँ में हकीम तेरे जैसे हो तो ....
शान से हम कहते हैं की हम बीमार हैं .....
चेहरा साफ़ और नियत पाक तेरी
हुस्न ऐसा, की इश्क आहें भरता हैं
होगा कोई मुख ही जो कहता हो
के तुझपे नहीं वो मरता हैं .......
बहुत कम ही होता है ऐसे जब दिल के पार
अरमानो की आंधी यूँ गुज़रती हैं .....
महफ़िल में तेरे आने से ही तो ...
चाँद ज़मीन पर उतरती हैं .......
No comments:
Post a Comment