Sometimes it is very apparent to move on in life. There may be a lot of reasons that you may want to understand and lot of incidents you may want to forget. Sometimes we do feel that we are actually bonded to something or somewhere, but then we forget the very fact that life is a factor of moving on. I believe, this is the reason why you get to experience lots of bad feelings which actually tell you to move on. Any negative vibe that you get from life is an indication of life telling you that it is time to move on and go somewhere which is a new challenge. Moving on may not be only due to the fact of some bad experience but may also be for the hope of a pleasant future which is being assured or at least lent forward to you.
The poem below of mine is depicting the feeling that one goes through while making a transition or taking the first step towards moving on.
पल पल जो रुकता है
धड़कन कहीं खो गयी है
जागते इतने लम्हों में
यादें कहीं सो गयी है |
भूले बिसरे गीत कुछ
कुछ है पुराने तराने
खाली जामो के बीच है
कई छलकते पय्माने |
उन यादों को छोड़ कर
दूर मैं चला हूँ सबके पार,
पता है की है ये गलत बात
पर अब वफ़ा भी किस्से करूं यार ?
जब डालो पर मेरे फल लहलहाते थे
तब उनकी मिठास कहीं तुमने चखा होगा ...
अब अगर सुखा पड़ा है इस बाग़ में
उम्मीद है मुझे कुछ फल तुमने रखा होगा ......
शिकायत मुझे तुमसे नहीं
इस तंत्र से मुझे गिला है
मुझे इस जगह से हर पल
अनचाहा पल ही मिला है
सोचा मैंने था बहुत
की बहार की होगी बरसात
पर कहीं सोच ही मेरी
खा गयी हकीकत से मात .....
सोची समझी साज़िश कहीं
ज़हन को मेरे डराते हैं ,
उस साज़िश के पीछे मुझे
मेरे ही दोस्त नज़र आते हैं |
कहा मैंने की ना डरूंगा
मैं इन ओछी बातों से ,
अंगारे भले बरसे आज
फूटके चांदनी रातों से .....
फिर सोचा की क्या करूं
जो सामना हुआ अपनों से ,
हकीकत की जंग बेवजह है
टूटे हुए सपनो से |
चाहता हूँ मैं इसीलिए
सारे बंधन जाए टूट ,
जो हुआ अच्छा हुआ अब
रिश्ते भले जाए रूठ |
ज़िंदगी कहते है रुकती नहीं
छोटी मोती बातों से ....
और कहीं होगी यारी अपनी
झिलमिलाती रातों से |
देखा जो मैंने बहते नदी को
तो मैंने सच है जाना ...
हो कितने भी रोक रूकावट
नदी का काम है बहते जाना |
So don't wait for anything and anyone.....Just Move on.....
No comments:
Post a Comment