Wednesday, December 31, 2014

This is what "Experience" means in India.... Sadly.....

A country where "Experience" is usually measured by the number of years (doesn't matter, how your spent them in an organization) and compensation and designations are actually a function or rather a direct co-relation of the same; gaining "White - Hairs" or "Safed-Baal" is definitely a big achievement.

The Post Emergency, Insecure India never respected "Fresh-Ideas" and always preferred taking the conventional path and "Following the HERD" approach. The hiring line feels a person having more years means a person having more depth, which is true for some cases though, however in the larger perspective this is not really the truth.

In many sectors, experience (in terms of years) is not a qualification, but a liability... So it is in the case of Technology. While the developed countries have understood this countries like India who say "HMM I AM DEVELOPED" have yet to get this in their system.

The biggest murder possible is the murder of Ideas and dreams and this happens in India almost every moment. Every fresher sees this happening, and does not dare to argue with "EXPERIENCE (well the Indian version of it)" and this is how fresh ideas are dropped.

The poem below is dedicated to EXPERIENCE.....WELL THE INDIAN VERSION OF IT......

बरसो बीते इंतज़ार में 
आज हुआ है कमाल 
देखा मैंने आईना जो 
दिखे सफ़ेद बाल.... 

सुखु का उमड़ पड़ा है सैलाब 
के अब दिन फिरेंगे 
क्लर्क जैसे सपने मेरे 
अब मैनेजर बनेंगे 

पल में जैसे  हल हुआ है 
हर मुश्किल सवाल 
अनुभव की निशानी है यह 
मेरे सफ़ेद बाल 

भौकेंगे हम बैठ कुर्सी पर 
बेहाल करेंगे सबका हाल 
उल-जलूल बातें करने का हक़ देते 
यह मेरे सफ़ेद बाल 

भारत देश है यह नहीं कोई अचम्बा 
जहाँ बरसात में भी हो अकाल 
यहां तो बस पूजे जाते 
लोगो के सफ़ेद बाल 

करेंगे खून हम नए विचारो का 
कान को मरेंगे जोर से ताला 
सही तो सिर्फ हम ही है यारो 
हम ही है पानी और हम ही प्याला 

किसीने जो दी सलाह तो देंगे बजा के कान के नीचे 
"दुनिया हमने बहुत है  देखी बच्चे , तुम हो अभी कतार में पीछे"
ज़्यादा मची हो अगर क्रांति मन में 
तो निकलो अभी तुम देश से दूर 
भारत देश है यह नहीं चन्द्रभूमि 
यहाँ तो बस सफ़ेद बाल ही है मशहूर 

ऊल जलूल बातें करूंगा 
दो और दो को करूंगा मैं पांच 
सफ़ेद बाल है मेरे पास 
तो फिर किसका है मुझे आंच 

अरमानो के इस कब्रिस्तान में 
बाल सफ़ेद लहराएंगे 
रहती दुनिया तक भारत देश में 
सफ़ेद बाल पूजे जाएंगे 

Cheers...

Kalyan

Sunday, March 3, 2013

Digital Friends......Not worth it......

दोस्त बने आज facebook पर तेरे
वो दोस्त जो कभी न होंगे
गर्दिश में जब होंगे तेरे तारें
"Internet Connection" के ज़रिये लगते है गले
बिजली के रफ़्तार से वो जाते हैं चले
आज ग़म में नहीं हैं दोस्त का कंधा
दोस्ती नहीं रहीं दोस्ती अब
बस बन गया अमरीकी धंधा
 
जिस प्यार को तू पा रहा है
"Keyboard"  के टप टप में
वो प्यार नहीं है एक digital धोका है
तुझे देके इश्क का बहाना social site पर
इस technology ने तेरे अक्ल को रोका है
 
निकल बाहर घर से, देख दुनिया अभी भी है हसीन
सिर्फ तस्वीर नहीं पर सच में फूल अभी भी है रंगीन
बारिश में आज भी गीली मिट्टी देती है महक
बसंत के सुबह में आज भी है चिडियो की चहक
 
मत बन तू एक चूहे (mouse) का गुलाम
इंसान है तो रख इंसान का नाम.
 
चाय के चुस्किओं में, साथ फिल्म देखने में
हसना तेरे ख़ुशी में और रोना तेरे ग़म में
वोह दोस्त जो तेरे साथ है; वोही तेरे हैं यार 
बाकी computer में जो है सब बेकार  

Leave that Computer and just go out and enjoy the world.
Tenzing never climbed the Everest online.

Tuesday, October 30, 2012

আমি কাল ..... হ্যা .... আমি তোর কাল ......

লোকে বলে রাবন আমি
   লোকে আমায় বলে অসুর
আমায় লোকে বলে কলী
    আমি হলাম যমের শশুর
 
জালাবে তুমি মোমের বাতী
   আমি তো সেই আঁধার
বিসৃন্খল বেআঈনী আমি
   নিয়ম মানি না বাঁধার
 
পোয়া সংসারে কাল আমি
   আমি স্বপ্ন দুস্খোয়ার
হাসি মুখে মিলতে এলে
   দেখাবো যমের দুয়ার
 
দীপের বাতী ভেব না আমায়
    তাপ ভরা আগুন আমি
শুভ কাজে বাঁধা দেব
   রাহু কালের  লগন আমি
 
শীতল তরল আমি তো নই
    আমি হলাম জলঝর
তুমি ভাব পোয়া আমায়
    আমি হলাম নটবর
 
আমায় ছাড়া তবু তো নেই এই জগতে কোনো মোল
   আমি ছাড়া তোর প্রভুও জলে ভাসা একটা সোল
 
চকের সাদা লেখা দেখ, কেন আমি কালো স্লেট
  মেন কোর্স টা খাবে তরিয়ে, আমি হলাম সাইড প্লেট
 
মারতে আমায় আজ আসে অবতার হয় প্রভু তোমার,
   নাত কবে যেতে ভুলে ওকে যদি না হত মোর অত্যাচার
 
ঠাকুর দেবতা স্মরণ কর মনে নিয়ে আমার ভয়,
    আমি যদি না থাকী তালে তোমার প্রভুও নয়
 
আমি পচা মাল
   আমি  বিদ্যাসাগরের রাখাল
বর্ণপরিচয়ের দ্বিতীয় অধ্যায়
    আমি অধম আমি পাতাল
 
তবুও
  
 
আমি ছাড়া হরী ...... পাবে কোন তরী ............

Sunday, July 22, 2012

पेप्सी और कोक की जवानी ( Youth engulfed in Pepsi and Coke)


It is said that the biggest power of any nation is the youth. It is the youth that builds a nation and takes it to the zenith of achievements. Youth of the nation is the hope of a change and a medium of development and the only chance that the nation and its values will be carried forward.

 Alas, in India, the youth is actually being lured by things that are killing them physically and mentally. The youth of India may be large in number but are physically drained and mentally feeble due to the cultural invasion.

This country has seen many invasions in its 5000 years of history, but a cultural invasion like this, an effort to alter our lifestyle is probably the first time that is being seen. To say the least our nation has become diabetic. It is not being alarmed of the nasty ramifications of this change of lifestyle in years to follow. My poem unveils the same.

आखिर कैसे निकलेगी नदी 
     जब दम हार चुकी पानी की रवानी .....
किस तरह काम आयेगी देश के 
    ये पेप्सी और कोक से गीली जवानी .....

बीस के कगार पर पहुँचते ही क्यों 
    कुछ कदम लड़खड़ाते है ?
रेव पार्टी के अंधेरो के बीच मुझे 
   डूबते उम्मीद नज़र आते है ......
उन अंधेरो में जागते है शाम का राजा रात की रानी 
     सर्दी और बदहजमी में सराबोर ये पेप्सी और कोक की जवानी .....

Mc Donald के बर्गर के बीच ये 
    ढूँढ़ते कुछ जीवन के राज़.....
भारत के हर युवक से क्यों आज 
    तंदुरुस्ती है नाराज़?
कैसे संभल पाएंगे ये कमज़ोर काँधे देश की धरती, देश का पानी 
     अपने ही बोझ से बदहाल ये पेप्सी और कोक की जवानी .........

लस्सी इन्हें अब कहाँ है भाते 
   चाहिए टुबोर्ग, कभी हरा कभी लाल 
नशे से होती शुरू और नशे पे ख़त्म 
     चाहे कॉलेज का खात्मा या हो नया साल 
सारे सवाल कर दरकिनार बस सोचे ये सोडा या पानी 
    नशे में धुत्त है, नकारा ये पेप्सी और कोक की जवानी 

चीज़ बूस्ट पिज्जा और सुपर सुब के लम्बे प्लेट 
      पेट इनके टंकी जैसे और दिमाग खाली स्लेट
escalator चढ़ते चढ़ते, सीढ़ी चढ़ना भूल गए 
      बिन हवा के इन लोगोके अहम् जैसे फूल गए.
हर तरफ है अफरा-तफरी, नफरत है और है ग्लानी 
     बर्बाद करके रखा देश को....ये पेप्सी और कोक की जवानी 


 Remember....... quitting all these will not only improve your health but also the health of the country.......

Wednesday, January 11, 2012

प्यार......जो नहीं था ...(Love that wasn't)

Some chases end in a mirage and some targets are really not worth achieving. After giving your heart and soul you really find that whatever was done was not worth it at all. Is it a failure of Love? Is this the point where love actually ends? Actually, does love ever end? Subjective questions have subjective answers, but the fact is that it is really important to identify love and more important to identify what is not LOVE. And when it is really identified that what it was was anything but LOVE, there is no pain and there is no remorse.





इस तरह जुदा हुए तुमसे
जैसे कभी हम मिले न थे .....
फूल चाहतो के मुरझाए ऐसे सनम
जैसे दिल में फूल कभी खिले न थे .....

मोहब्बत अगर है तो क्यों है आखिर ?
क्यों आज भी मुझे है एहसास - ए - उल्फत ?
तुमसे जंग करूं भी तो करूं कैसे आखिर
न चाहते हुए भी मुझे है तुमसे मोहब्बत .....

खामोश एहसासों के बीच कहीं तो
सुर बजता है इश्क के इज़हार का ...
इनकार के फूलो जो झाड़ते लाभों से तेरे
सिंगार करते मोहब्बत के मज़ार का ....

सलीका इश्क का मेरा कुछ रूखा है
पर बेरुखी तो तुम्हारे अंदाज़ में भी है सनम
साज़ मेरे इकरार का कुछ बेसुरा सही
बेताल तुम्हारा साज़ भी है सनम ....

कभी मिले ही नहीं तो फिर ये
जुदाई का मुझे ग़म क्यों है ??
आंसूं आँखों में कभी आये ही नहीं
तो फिर इस रुखसत में आँखें नम क्यों हैं ?

प्यार जो नहीं था इस प्यार पे क्या अफ़सोस करना ?
ज़ख्म जब है ही नहीं तो दर्द क्यों महसूस करना ?

Tuesday, January 10, 2012

कागज़ के फूल .....प्यार के (Paper Roses of Love)

Love sometimes takes a toll on your life. As they say, love may be a requirement but is not the food for life....Albeit an irritation towards love may not mean that you actually hate a person, however it means that the time has come when you require a break from love. Too much of sugar can make a dish very nauseatic and very inappropriate for consumption. So while somebody is in love, which is a very good thing, there should be moment when he/she should take a break from the process of loving. Most of the times what makes love go sour is the repetitive process of meeting and sharing thoughts. Love should be accompanied with silence.

Thus, sometimes roses of love become like that of made from paper, which have the facade but not the content.





साँसों के आने जाने पर किसीने रोक लगा दिया
तुम्हारे आहतो ने क्यों जीने पे रोक लता दिया ?

बेवक्त मुझे तुमने हर वक़्त किया परेशान
मेरे दिल के तुम बने हुए हो बिन बुलाये मेहमान ....

न चाहते हुए भी मुझे तुम्हे क्यों पड़ा चाहना
रोनी सी सूरत में भी क्यों हालात पे पड़ा हसना ?

परेशान करते हमेशा मुझे तुम्हारे लाजवाब सवाल
बेफिजूल मचा है क्यों मेरी ज़िंदगी में बवाल ?

संभालते किसको आखिर हम दिल तो हमने खो दिया,
आग की लटो में तुम्हारी हमने ज़िंदगी पिरो दिया ....

उस ज़िंदगी को मैं फिर से कहीं जीना चाहता हूँ ...
पूरा महखाना नहीं पर मह के कुछ पैमाने पीना चाहता हूँ .

पल भर के लिए ही सही पर तुम्हे चाहता हूँ मैं भूल
कब तक बहलाऊंगा दिल को देख प्यार के कागजी फूल ....

Monday, January 9, 2012

पानी हूँ मैं



तुने जो छोड़ा अधूरा है
पुराने पन्नो की वोह कहानी हूँ मैं....
सिर्फ जिस्म को ही नहीं तेरे पर
तेरे रूह को भिगोने वाला पानी हु मैं......

कभी कम्बल के पीछे से झांकती नज़रें तेरी
उन तीखे नजरो का कभी शिकार था मैं ...
कम्बल के पीछे से अभी भी चलते तीर है वोह
जिन तीरों से होता बीमार था मैं ......
रुका नहीं हूँ आज भी ....तेरे प्यार की रवानी हूँ मैं
सिर्फ जिस्म को ही नहीं तेरे पर
तेरे रूह को भिगोने वाला पानी हूँ मैं ......

सफ़ेद ओधनी की चांदनी तेरी मुझे
नहलाती थे रात भर कुछ इस तरह
की हो कितनी भी सर्दी पर फिरसे
भीगने को तैयार था मैं .......
तेरे फूल जैसे नाज़ुक हाथों के बंधन में
हर वक़्त गिरफ्तार था मैं .....
तेरे रस भरे अधरों के बीच फासी कहानी हूँ मैं
सिर्फ जिस्म को ही नहीं तेरे पर
तेरे रूह को भिगोने वाला पानी हूँ मैं