Some chases end in a mirage and some targets are really not worth achieving. After giving your heart and soul you really find that whatever was done was not worth it at all. Is it a failure of Love? Is this the point where love actually ends? Actually, does love ever end? Subjective questions have subjective answers, but the fact is that it is really important to identify love and more important to identify what is not LOVE. And when it is really identified that what it was was anything but LOVE, there is no pain and there is no remorse.
इस तरह जुदा हुए तुमसे
जैसे कभी हम मिले न थे .....
फूल चाहतो के मुरझाए ऐसे सनम
जैसे दिल में फूल कभी खिले न थे .....
मोहब्बत अगर है तो क्यों है आखिर ?
क्यों आज भी मुझे है एहसास - ए - उल्फत ?
तुमसे जंग करूं भी तो करूं कैसे आखिर
न चाहते हुए भी मुझे है तुमसे मोहब्बत .....
खामोश एहसासों के बीच कहीं तो
सुर बजता है इश्क के इज़हार का ...
इनकार के फूलो जो झाड़ते लाभों से तेरे
सिंगार करते मोहब्बत के मज़ार का ....
सलीका इश्क का मेरा कुछ रूखा है
पर बेरुखी तो तुम्हारे अंदाज़ में भी है सनम
साज़ मेरे इकरार का कुछ बेसुरा सही
बेताल तुम्हारा साज़ भी है सनम ....
कभी मिले ही नहीं तो फिर ये
जुदाई का मुझे ग़म क्यों है ??
आंसूं आँखों में कभी आये ही नहीं
तो फिर इस रुखसत में आँखें नम क्यों हैं ?
प्यार जो नहीं था इस प्यार पे क्या अफ़सोस करना ?
ज़ख्म जब है ही नहीं तो दर्द क्यों महसूस करना ?
Welcome to my page... In this page you see myself who is not mature... Who is willing to experiment and willing to mix. A page that is a retrospective view of a kaleidoscope called life. A page to pen down my free thoughts.....
Wednesday, January 11, 2012
Tuesday, January 10, 2012
कागज़ के फूल .....प्यार के (Paper Roses of Love)
Love sometimes takes a toll on your life. As they say, love may be a requirement but is not the food for life....Albeit an irritation towards love may not mean that you actually hate a person, however it means that the time has come when you require a break from love. Too much of sugar can make a dish very nauseatic and very inappropriate for consumption. So while somebody is in love, which is a very good thing, there should be moment when he/she should take a break from the process of loving. Most of the times what makes love go sour is the repetitive process of meeting and sharing thoughts. Love should be accompanied with silence.
Thus, sometimes roses of love become like that of made from paper, which have the facade but not the content.
साँसों के आने जाने पर किसीने रोक लगा दिया
तुम्हारे आहतो ने क्यों जीने पे रोक लता दिया ?
बेवक्त मुझे तुमने हर वक़्त किया परेशान
मेरे दिल के तुम बने हुए हो बिन बुलाये मेहमान ....
न चाहते हुए भी मुझे तुम्हे क्यों पड़ा चाहना
रोनी सी सूरत में भी क्यों हालात पे पड़ा हसना ?
परेशान करते हमेशा मुझे तुम्हारे लाजवाब सवाल
बेफिजूल मचा है क्यों मेरी ज़िंदगी में बवाल ?
संभालते किसको आखिर हम दिल तो हमने खो दिया,
आग की लटो में तुम्हारी हमने ज़िंदगी पिरो दिया ....
उस ज़िंदगी को मैं फिर से कहीं जीना चाहता हूँ ...
पूरा महखाना नहीं पर मह के कुछ पैमाने पीना चाहता हूँ .
पल भर के लिए ही सही पर तुम्हे चाहता हूँ मैं भूल
कब तक बहलाऊंगा दिल को देख प्यार के कागजी फूल ....
Thus, sometimes roses of love become like that of made from paper, which have the facade but not the content.
साँसों के आने जाने पर किसीने रोक लगा दिया
तुम्हारे आहतो ने क्यों जीने पे रोक लता दिया ?
बेवक्त मुझे तुमने हर वक़्त किया परेशान
मेरे दिल के तुम बने हुए हो बिन बुलाये मेहमान ....
न चाहते हुए भी मुझे तुम्हे क्यों पड़ा चाहना
रोनी सी सूरत में भी क्यों हालात पे पड़ा हसना ?
परेशान करते हमेशा मुझे तुम्हारे लाजवाब सवाल
बेफिजूल मचा है क्यों मेरी ज़िंदगी में बवाल ?
संभालते किसको आखिर हम दिल तो हमने खो दिया,
आग की लटो में तुम्हारी हमने ज़िंदगी पिरो दिया ....
उस ज़िंदगी को मैं फिर से कहीं जीना चाहता हूँ ...
पूरा महखाना नहीं पर मह के कुछ पैमाने पीना चाहता हूँ .
पल भर के लिए ही सही पर तुम्हे चाहता हूँ मैं भूल
कब तक बहलाऊंगा दिल को देख प्यार के कागजी फूल ....
Monday, January 9, 2012
पानी हूँ मैं
तुने जो छोड़ा अधूरा है
पुराने पन्नो की वोह कहानी हूँ मैं....
सिर्फ जिस्म को ही नहीं तेरे पर
तेरे रूह को भिगोने वाला पानी हु मैं......
कभी कम्बल के पीछे से झांकती नज़रें तेरी
उन तीखे नजरो का कभी शिकार था मैं ...
कम्बल के पीछे से अभी भी चलते तीर है वोह
जिन तीरों से होता बीमार था मैं ......
रुका नहीं हूँ आज भी ....तेरे प्यार की रवानी हूँ मैं
सिर्फ जिस्म को ही नहीं तेरे पर
तेरे रूह को भिगोने वाला पानी हूँ मैं ......
सफ़ेद ओधनी की चांदनी तेरी मुझे
नहलाती थे रात भर कुछ इस तरह
की हो कितनी भी सर्दी पर फिरसे
भीगने को तैयार था मैं .......
तेरे फूल जैसे नाज़ुक हाथों के बंधन में
हर वक़्त गिरफ्तार था मैं .....
तेरे रस भरे अधरों के बीच फासी कहानी हूँ मैं
सिर्फ जिस्म को ही नहीं तेरे पर
तेरे रूह को भिगोने वाला पानी हूँ मैं
बे-फिक्र फासले.....बुलंद होसले (Careless Distances)
Can distances improve love or does love disintegrate by distances? Does any term like long distance relationship ever exist? Can two people in love be geographically separated yet be as close as they never parted? Well, questions are many but frankly speaking, if you ask me, a long distance relationship is a concept that is bull-shit. No sane person can ever take the toll of a long distance relationship. They are always built to end on a very sour note. They cause a sort of an injury that is very difficult to heal, even when you have moved on and on long long way but you tend to recall, not why it failed, but what would have been if the relationship had not been long distance.
This poem doesn't certify the invalidity of a long distance relationship concept, but merely adds a negative attribute to the same.
दूर कहीं कोई चट्टान फटे तो
आवाज़ उसकी आती हैं ....
कहीं जो गर दिल टूटे तो फिर
क्यों आवाज़ नहीं आती.....
तुम्हारे ज़िंदगी से जाने का एहसास तो है पर
ज़िंदगी क्यों तुझे याद करने से बाज़ नहीं आती?
छुपता जब है चाँद ये आसमान में तो
कहीं तो अँधेरा सा छाता हैं .....
पर यह कैसी खलिश तेरी हैं ज़िंदगी में
जो अँधेरे में रोशनी बरपाता है ???
क्यों मुझे ये इल्म नहीं के तेरा अक्स भी मेरे साथ नहीं ....
सीना आज भी मौजूद हैं पर दिल पे तेरा हाथ नहीं ......
खंजर के उतारते ही कहीं न कहीं
सुर्ख खून का बहना तो तय हैं ....
पर कैसा ये खंजर है तेरे इश्क का उतारा तुने
न बहा खून मेरा पर मरना तय हैं ....
तेरे इश्क के मीठे ज़हर ने कुछ इस तरह किया ज़हरीला
काला घाना सच भी आज मुझे लगता है रंगीला .....
तुम्हारी जुदाई हैं ये या फिर है कुछ बेफिक्र फासले .....
ठन्डे इश्क की ठंडक ने फिर बुलंद किये होसले ......
This poem doesn't certify the invalidity of a long distance relationship concept, but merely adds a negative attribute to the same.
दूर कहीं कोई चट्टान फटे तो
आवाज़ उसकी आती हैं ....
कहीं जो गर दिल टूटे तो फिर
क्यों आवाज़ नहीं आती.....
तुम्हारे ज़िंदगी से जाने का एहसास तो है पर
ज़िंदगी क्यों तुझे याद करने से बाज़ नहीं आती?
छुपता जब है चाँद ये आसमान में तो
कहीं तो अँधेरा सा छाता हैं .....
पर यह कैसी खलिश तेरी हैं ज़िंदगी में
जो अँधेरे में रोशनी बरपाता है ???
क्यों मुझे ये इल्म नहीं के तेरा अक्स भी मेरे साथ नहीं ....
सीना आज भी मौजूद हैं पर दिल पे तेरा हाथ नहीं ......
खंजर के उतारते ही कहीं न कहीं
सुर्ख खून का बहना तो तय हैं ....
पर कैसा ये खंजर है तेरे इश्क का उतारा तुने
न बहा खून मेरा पर मरना तय हैं ....
तेरे इश्क के मीठे ज़हर ने कुछ इस तरह किया ज़हरीला
काला घाना सच भी आज मुझे लगता है रंगीला .....
तुम्हारी जुदाई हैं ये या फिर है कुछ बेफिक्र फासले .....
ठन्डे इश्क की ठंडक ने फिर बुलंद किये होसले ......
Friday, January 6, 2012
सरफिरी हवा......और तुम्हारी जुल्फें .....
सर फिरि हवाओं ने क्यों
छेड़ा है तुम्हारे जुल्फों को ?
काले घने बादल के जैसे
लहराते ये शरारती हवाओं में .....
कुछ तो बात होगी की हर सजदे से पहले
याद आते हो तुम मुझे दुआओं में .......
दिल का हाल फिलहाल
है ठीक पर, न जाने क्यों
इस दिल को भी शायद किया हैं पागल
लहराते जुल्फों के बादल ने
कहीं संभाला तो सिर्फ संभाला उसीने
पागल हवा के आँचल ने .....
सर फिरे वो हवा जभी भी हरक़त करते हैं
न जाने क्यों हम सांस लेके भी तुम पे मरते हैं
कसूर नहीं हवाओं का पर उन लहराते जुल्फों का हैं
जिनकी वजह से हम आज भी उन सरफिरे हवाओं को याद करते हैं ......
Wednesday, January 4, 2012
बातें दिल की ......(Heart talk)
कहने भर से कोई कहाँ दिल के पास आता है
दिल का हाल तो बस एक दिल ही
दुसरे दिल को सुनाता हैं ......
पूछता है ये सवाल कई पर आखिर कहीं बोख्लाता हैं
के जवाब जो थे वो रह गए दिल में
दिल अपनी बात सुनाता हैं .....
दिल की आवाज़ को कोई रब की दरकार नहीं
प्यासा है ये एक दिलबर के नजर - ए - करम का
खुदाई से इसे सरोकार नहीं .......
बूँद के गिरने के आहात इस दिल को झंझोरती क्यों
आखिर एक पत्ते की सरसराहट इसे मरोड़ती क्यों ?
सवाल ये नहीं के क्यों इतना कमज़ोर है दिल
एक अफ़सोस के इस दिल को, करने का मज़बूत कोई औज़ार नहीं .....
नाज़ुक है दिल ये तो क्या
नज़ाक़त की क्या कोई औकाद नहीं .....
टूटते कुछ चीज़े बस यूँही
जिन्हें तोड़ने को चाहिए फौलाद नहीं ....
जंगल भले हो खामोश पर
अंदाजा खतरे का होता ज़रूर हैं
उसी तरह खामोश दिल के किसी कोने में
होता मोहब्बत का सुरूर हैं
उस दिल को जो कहीं लगी ठेस तो
बगावत बे ज़माने तो हैरत क्यों हैं ?
दिल जो चोट पहुँची वो एक दिल से ही है,
आखिर हर दिल की ये फितरत क्यों हैं ?
समेटे टूटे हुए दिल को जो फिर
वो टुकड़े फिर जुड़ते नहीं हैं ....
राह पे जो चल दिल का मुसाफिर तो फिर वो
राह से मुड़ते नहीं हैं ......
बातें दिल की हैं बहुत
पर दिल बातों से बेहेलता नहीं
के दिल की जुबां एक दिल ही जाने
बेहेलावो से वो संभालता नहीं
)
Subscribe to:
Posts (Atom)